इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन में Specialist Officer (CRP SPL-XIV) के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

IBPS SO Notification 2024

IBPS से SO के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 01 अगस्त 2024 से 28 अगस्त 2024 तक कराया जाएगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

IBPS SO XIV Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

IBPS SO-xIV Notification 2024

  • Start Date: 01/08/2024
  • Last Date: 28/08/2024
  • Payment Last Date: 21/08/2024
  • Prelims Exam Date: October 2024

Application Fee

  • UR/OBC/EWS- 850/-
  • SC/ST/PH- 175/-

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

IBPS SO Notification 2024 Age Limit

  • Minimum Age: 20 Years
  • Maximum Age: 30 Years
  • Age limit as on 01/08/2024
  • Age relaxation as per govt. rules

IBPS SO Vacancy 2024 Overview

  • Specialist Officer XIV: 896 Post
  • IT Officer170 Post
  • Master’s Degree /Engineering Degree in CS/ IT/ Electronics/ Electronics & Telecommunication/ Computer Applications or Degree with DOEACC ‘B’ Level 
  • Agriculture Field Officer 346 Post
  • Degree in Agriculture/ Horticulture/ Animal Husbandry/ Veterinary Science/ Dairy Science/ Fishery science from a recognized University/ Board
  • Rajbasha Adhikari25 Post
  • Post Graduate Degree in Hindi with English as a subject at the Degree level or Post Graduate Degree in Sanskrit with English and Hindi as a subject at the Degree level
  • Law Officer125 Post
  • LLB and enrolled as an advocate with Bar Council
  • HR/Personal Officer25 Post
  • Post Graduate Degree or Post Graduate Diploma in Personnel Management/ Industrial Relations/ HR/ HRD/ Social Work/ Labour Law
  • Marketing Officer205 Post
  • Graduate and Two years MMS (Marketing)/ MBA (Marketing)/ PGDBM/ PGPM/ PGDM

Document Required 

  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

How to fill IBPS SO 2024 Online Apply

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 01 अगस्त 2024 से 28 अगस्त 2024 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
IBPS SO 2024 Selection Process
  • CBT Exam
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Important Links

Apply Online Form: Click Here

Notification: Click Here

Official Website: Click Here

IBPS SO Vacancy 2024 FAQ

Q- इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 01/08/2024

Q-इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन विभिन्न पद का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया क्लर्क भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन में कुल 896 पदों की भर्ती दी गई है

Q- क्या IBPS SO का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, IBPS SO का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|

Scroll to Top