NABARD Assistant Manager Notification 2024

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक में Assistant Manager के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

NARBARD Assistant Manager 2024

National Bank of Agriculture and Rural Development से असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 27 जुलाई 2024 से 15 अगस्त 2024 तक कराया जाएगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

NABARD Assistant Manager Notification 2024 से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

NABARD assistant manager Online Form 2024

  • Start Date: 27/07/2024
  • Last Date: 15/08/2024
  • Exam Date: 01/09/2024

Application Fee

  • UR/OBC/EWS- 850/-
  • SC/ST/PH- 150/-

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

NABARD Assistant Manager Vacancy 2024 Age Limit

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 30 Years
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Age limit as on 01/07/2024

आवेदन फॉर्म भरते समय अगर आपका आयु अधिक हो गया है तो आयु में छूट दिया जाएगा। जिसमे कि पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष, एससी और एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांगजन को 10 वर्ष का आयु में छुट दिया जायेगा।

NABARD Assistant Manager Notification 2024 Overview

  • Assistant Manager- 102 Post
  • Degree in related post with minimum of 60% marks

Post Wise Vacancy Details

Post NameTotal Post Post NameTotal Post
General50 chartered Accountant04
Agriculture02 Animal Husbandry02
Fisheries02 Plantation and Horticulture01
Forestry02Food Processing01
Geo Information01 Development Management03
Computer/ IT16Finance07
Civil Engineering03Statistics02
Electrical Engineering01Environmental Engineering/ Science02
Human Resource Management02Rajbhasha02

Document Required 

  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

How to fill NABARD Assistant Manager 2024 Online Apply

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 27 जुलाई 2024 से 15 अगस्त 2024 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर 2024 Selection Process
  • CBT Exam
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Important Links

Apply Online Form: Click Here

Notification: Click Here

Official Website: Click Here

Join Telegram Channel: Click Here

Nabard Assistant Manager Vacancy 2024 FAQ

Q- नाबार्ड अस्सिटेंट मैनेजर भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 27/07/2024

Q-राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक असिस्टेंट मैनेजर का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-राष्ट्रीय किसी और ग्रामीण विकास बैंक असिस्टेंट मैनेजर फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- नाबार्ड अस्सिटेंट मैनेजर भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- 102 Post

Q- क्या राष्ट्रीय किसी और ग्रामीण विकास बैंक का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|