इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन में Office Assistant, Officer Scale, Chartered Accountant & Others के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

IBPS RRB से Various Post के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 07 जून 2024 से 27 जून 2024 तक कराया जाएगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

IBPS RRB Various Post Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

IBPS RRB XIII Notification 2024

  • Start Date: 07/06/2024
  • Last Date: 30/06/2024
  • Payment Last Date: 27/06/2024
  • Prelims Exam Date: August 2024

Application Fee

  • UR/OBC/EWS- 850/-
  • SC/ST/PH- 175/-

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

IBPS RRB XIII Notification 2024 Age Limit

  • Office Assistant: 18-20 Years
  • Officer Scale: 18-30 Years
  • Senior Manager Officer Scale III: 21-40 Years
  • Other Post: 21-32 Years
  • Age limit as on 01/06/2024
  • Age relaxation as per govt. rules

IBPS RRB 12th Vacancy 2024 Overview

  • Office Assistant- 5585 Post
  • Any Degree from a recognized University
  • Officer Scale I (Assistant Manager) – 3499 Post
  • Degree in any stream from a recognized University
  • Officer Scale-II (General Banking Officer)- 496 Post
  • Degree in any stream with a minimum of 50% marks and two years experience
  • Officer Scale-II (IT) 94 Post
  • Engineering Degree in Electronics/ Communication/ Computer Science/ Information Technology with a minimim of 50% marks and One Year Exeprience
  • Officer Scale-II (CA) 60 Post
  • C.A from instiute of Chartered Accontants of India and One years experience as a CA
  • Officer Scale-II (Law Officer) 30 Post
  • LLB with a minimum of 50% marks and 2 Years advocacy Experience
  • Officer Scale-II (Teasusry) 21 Post
  • Degree in CA or MBA Finance and One year experience
  • Officer Scale-II (Marketing) 11 Post
  • MBA Degree in Marketing trade and One years post experience
  • Officer Scale-II (Agriculture)– 70 Post
  • Degree in Agriculture/Horticulture/Dairy/Animal/ Veterinary Science and 2 Years post experience
  • Officer Scale-III- 129 Post
  • Degree with s minimum of 50% marks and 5 years post experience

Vacancy Details

Post NameUREWSSCSTOBC
Officer Assistant23325361313938466
Officer Scale I1453338955513240
Officer Scale II General Banking Officer201431407735
Officer Scale II (IT)5403231103
Officer Scale II (CA)3204150801
Officer Scale II (Law Officer)25010301
Officer Scale II (Teasury Officer)1605
Officer Scale II (Marketing Officer)080201
Officer Scale II (Agriculture)3306180904
Officer Scale III6610341306

Document Required 

  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

How to fill IBPS RRB XIII 2024 Online Apply

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 07 जून 2024 से 27 जून 2024 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
IBPS RRB 13th 2024 Selection Process
  • CBT Exam
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Important Links

Download Pre Admit Card: Officer Scale I | Office Assistant

Apply Online Form: Office Assistant | Officer Scal I,II,III

Notification: Click Here

Official Website: Click Here

IBPS RRB XIII Vacancy 2024 FAQ

Q- इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 07/06/2024

Q-इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन विभिन्न पद का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया असिस्टेंट भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेर्सोंनेल सिलेक्शन में कुल 9995 पदों की भर्ती दी गई है

Q- क्या IBPS RRB Office Assistant का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, IBPS RRB Office Assistant का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|

Scroll to Top