Border Security Force में Constable, Head Constable, Sub Inspector के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

सीमा सुरक्षा बल से विभिन्न पदों की भर्ती जारी किया गया है इस भारती का आवेदन 01 जून 2024 से 30 जून 2024 तक होगा योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी स्थिति के बीच में अपना आवेदन दे सकते हैं

सीमा सुरक्षा बल में आवेदन फॉर्म भरने से पहले जो भी योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य जानकारी दी गई है उसे आप अवश्य पढ़े इसके बाद आवेदन करना होगा इसमें आपको आवेदन शुल्क नहीं देना है

BSF Various Post Recruitment 2024

  • Start Date: 02/06/2024
  • Last Date: 01/07/2024
  • Exam Date: As per Schedule

Application Fee

  • UR/OBC/EWS- 247/- for Group B & 147/- for Other Post
  • SC/ST- 47/-
  • All Female Candidate- 47/-

BSF में आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क देने के लिए आवश्यक है | आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आप परीक्षा से वंचित हो जायेगे |

BSF Water Wing Notice 2024 Age Limit

  • Sub Inspector: 22-28 Years
  • All Other Post: 20-25 Years
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Age limit as on 01/07/2024

BSF Various Post Notification 2024 Overview

  • Sub Inspector (Master) – 07 Post
  • Intermediate pass and 2nd class Mater certificate issued by Central/State Inland Water Transport Authority
  • Sub Inspector (Engine Driver) – 04 Post
  • Intermediate pass and 1st class Engine Driver certificate issued by Central/State Inland Water Transport Authority
  • Head Constable (Master) – 35 Post
  • Matriculation pass and Serang Certificate
  • Head Constable (Engine Driver)– 57 Post
  • Matriculation pass and Possessing 2nd class Engine Driver Certificate
  • Head Constable (Workshop)– 13 Post
  • Matriculation pass and ITI certificate in related trade
  • Constable (Crew)- 46 Post
  • Matriculation pass and One year experience in operation of Boat below 265 HP

Document Required 

  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

How to fill BSF Water Wing 2024 Online Apply

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • सीमा सुरक्षा बल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 01 जून 2024 से 30 जून 2024 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
BSF Various Post Selection Process
  • Online Exam
  • PET/PST
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Important Links

Apply Online Form: Click Here

Notification: Click Here

Official Website: Click Here

BSF Various Post FAQ 2024

Q- सीमा सुरक्षा बल विभिन्न पद भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 02/06/2024

Q- सीमा सुरक्षा बल विभिन्न पद का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.- सीमा सुरक्षा बल विभिन्न पद फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- सीमा सुरक्षा बल Various Post भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.-  162 पद

Q- क्या सीमा सुरक्षा बल Various Post का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, सीमा सुरक्षा बल Various Post का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|

Scroll to Top