India Post में Staff Car Driver के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

India Post Car Driver 2024 Offline Apply

India Post से Car Driver के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 08 अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 तक कराया जाएगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

India Post से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

India Post Driver Offline Form 2024

  • Start Date: 08/04/2024
  • Last Date: 14/05/2024

Application Fee

  • UR/OBC/EWS- 0/-
  • SC/ST/PH- 0/-
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है

India Post Driver Vacancy 2024 Age Limit

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 27 Years
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Age limit as on 14/05/2024

आवेदन फॉर्म भरते समय अगर आपका आयु अधिक हो गया है तो आयु में छूट दिया जाएगा। जिसमे कि पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष, एससी और एसटी को 5 वर्ष का आयु में छुट दिया जायेगा।

India Post Driver 2024 Overview

  • Staff Car Driver- 27 Post
  • Matriculation exam pass from a recognized Board
  • Possession of a valid driving license for light and heavy Motor vehicle
  • Knowledge of Motor Mechanism
  • Three years experience of driving light and heavy motor vehicle

India Post Car Driver Vacancy 2024

UREWSOBCSCSTTotal
140106040227

Document Required 

  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Experience Certificate
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • One passport size photograph

How to fill India Post Staff Car Driver Offline Form 2024

आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • आवेदन फॉर्म आप व्यवहारिक न्यायालय रांची के आधिकारिक वेबसाइट या इस लेख के अंत में लिंक मिलेगा वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे आपको प्रिंटआउट करवा लेना होगा
  • इसके बाद फॉर्म को भरने के लिए जो भी निर्देश दिए गए हैं और आवश्यक जानकारी दिया गया है उसे पढ़ ले और फॉर्म को भरने के लिए काला या नीला स्याही कलाम का प्रयोग करें और फॉर्म को भरते समय कोई भी ओवरराइटिंग, कटिंग ना करें फॉर्म को साफ सुथरा भरे|
  • फॉर्म को भरने के बाद जो भी में दस्तावेज लगाने के लिए सूचना में दिया गया है जैसे की फोटो ,पहचान पत्र, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सेल्फ एड्रेस लिफाफा सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाएं|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को भरने और सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने के बाद आपको आधिकारिक सूचना में दिए गए पता The Manager, Mail Motor Service, Bengaluru- 560001 पर भेजना होगा आप इस फॉर्म को संबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं |
  • फॉर्म को भेजते समय लिफाफे के ऊपर APPLICATION FOR THE POST OF STAFF CAR DRIVER (DIRECT RECRUITMENT) AT MMS BENGALURU अवश्य लिखे
India Post Driver 2024 Selection Process
  • Written Exam
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Important Links

Download Form: Click Here

Notification: Click Here

Official Website: Click Here

India Post Car Driver 2024 FAQ

Q- भारतीय डाक का आवेदन फार्म किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 20/04/2024

Q-भारतीय डाक ड्राईवर का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-भारतीय डाक ड्राईवर फॉर्म ऑफलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- भारतीय डाक ड्राईवर भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- भारतीय डाक ड्राईवर में कुल 27 पदों की भर्ती दी गई है

Q- क्या भारतीय डाक ड्राईवर का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, भारतीय डाक ड्राईवर का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|

Scroll to Top