South East Central Railway में Trade Apprentice के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

Railway SECR Apprentice Vacancy 2024

Railway SECR से Apprentice के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 10 अप्रैल 2024 से 09 मई 2024 तक कराया जाएगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

Railway SECR Trade Apprentice से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

SECR Apprentice Online Form 2024

  • Start Date: 10/04/2024
  • Last Date: 09/05/2024

Application Fee

  • UR/OBC/EWS- 0/-
  • SC/ST/PH- 0/-
  • All Female Candidate: 0/-

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

Railway SECR Nagpur Vacancy 2024 Age Limit

  • Minimum Age: 15 Years
  • Maximum Age: 24 Years
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Age limit as on 10/04/2024

आवेदन फॉर्म भरते समय अगर आपका आयु अधिक हो गया है तो आयु में छूट दिया जाएगा। जिसमे कि पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष, एससी और एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांगजन को 10 वर्ष का आयु में छुट दिया जायेगा।

SECR Nagpur Railway 2024 Overview

  • Trade Apprentice- 861 Post
  • Matriculation exam pass from a recognized Board
  • ITI Certificate in related trade from recognized Institutte (NCVT/SCVT)

Railway SECR Apprentice Vacancy 2024

Trade NameNagpur DivisionWorkshop Motibagh
Fitter9035
Carpenter3004
Welder1907
COPA114 
Electrician18510
Stenographer (English)1903
Plumber24 
Painter4012
Wireman60 
Electronics Mechanic12 
Diesel Mechanic90 
Upholsterer (Trimmer)02 
Machinist22 
Turner01 
Dental Laboratory Technician01 
Hospital Waste Management Technician02 
Health Sanitary Inspector02 
Gas Cutter07 
Stenographer (Hindi)08 
Cable Jointer10 
Driver Cum Mechanic02 
Mechanic Machnic Tool Maintenance12 
Masin (Building Constructor)27 
Turner 02

Document Required 

  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

How to fill SECR Trade Apprentice Online Apply

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • South East Central Railway के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 10 अप्रैल 2024 से 09 मई 2024 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
Railway SECR Apprentice 2024 Selection Process
  • Merit Base
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Important Links

Apply Online Form: Click Here

Notification: Click Here

Official Website: Click Here

SECR Nagpur Trade Apprentice 2024 FAQ

Q- रेलवे SECR अपरेंटिस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 10/04/2024

Q-रेलवे SECR अपरेंटिस का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-रेलवे SECR अपरेंटिस फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- रेलवे SECR अपरेंटिस भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- रेलवे SECR अपरेंटिस में कुल 861 पदों की भर्ती दी गई है

Q- क्या रेलवे SECR अपरेंटिस का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, रेलवे SECR अपरेंटिस का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|

Scroll to Top