DTU Non Teaching Online Form 2025

Delhi Technological University में Junior Office Assistant, Office Assistant के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

DTU Non Teaching 2025

Delhi Technological University से Junior Office Assistant, Office Assistant के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 10 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक होगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

DTU Non Teaching Notification 2025 से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

DTU Non Teaching Recruitment 2025

  • Start Date: 10/11/2025
  • Last Date: 30/11/2025
  • Exam Date: as per schedule
  • UR/EWS/OBC: 1500/-
  • SC/ST/PH: 750/-

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 32 Years Junior Office Assistant
  • Maximum Age: 35 Years Office Assistant
  • Age limit as on 30/11/2025
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Junior Office Assistant 50 Post
  • Any Degree from a recognized University
  • Typing speed 35 WPM in English or 30 WPM in Hindi
  • Office Assistant 16 Post
  • Any Degree from a recognized University
  • Two years experience in revelant field
  • Typing speed 35 WPM in English or 30 WPM in Hindi
Post NameUROBCSCSTEWS
Junior Office Assistant2013735
Office Assistant84211
  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • Delhi Technological University के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 10 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
  • Written Exam
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Apply Online FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Q- DTU Non Teaching भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 10/11/2025

Q-DTU में Office Assistant का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-DTU Delhi में Office Assistant फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- DTU Delhi में Office Assistantभर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- DTU Delhi में Office Assistant भर्ती में कुल 66 पद दिए गए हैं|

Q- क्या DTU Delhi में Office Assistantका फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, DTU Delhiमें Office Assistantका फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|