Agniveervayu non combatant Offline Form 2025

भारतीय वायु सेना में Agniveer Non Combatant के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

Indian Air Force Agniveervayu Non Combatant 2025

भारतीय वायु सेना से विभिन्न पदों की भर्ती जारी किया गया है इस भारती का आवेदन 16 अगस्त 2025 से 01 सितम्बर 2025 तक होगा योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी स्थिति के बीच में अपना आवेदन दे सकते हैं

Indian Air Force Non Combatant 01/2026 में आवेदन फॉर्म भरने से पहले जो भी योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य जानकारी दी गई है उसे आप अवश्य पढ़े इसके बाद आवेदन करना होगा इसमें आपको आवेदन शुल्क नहीं देना है

Air Force Non Combatant Recruitment 2025

  • Start Date: 16/08/2025
  • Last Date: 01/09/2025
  • Exam Date: As per Schedule
  • UR/OBC/EWS- No Fee
  • SC/ST- No Fee
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है
  • Age Between 0 Jan 2005 to 01 July 2008
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Agniveer Vayu Non Combatant- Intake 01/2026
  • Matriculation pass from a recognized Board

Latest Govt Jobs.

  • Running – 1.6 KM within 6 Minutes 30 Seconds
  • Push-ups – 10 within 01 Minute
  • Sit-ups – 10 within 01 Minute
  • Squats – 20 within 01 Minute
  • Age Proof (Birth Certificate/10th Certificate)
  • Education Qualification
  • Aadhar Card
  • Passport-size photograph (Candidate holding a black slate front of his chest with his name and date of photograph)
  • Consent Certificate by Parents (Below/Upper 18 years of age)
  • One Self Address Envelope Affixed with Rs. 10/- Postal Stamp

आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • आवेदन फॉर्म आप Indian Air Force के आधिकारिक वेबसाइट या इस लेख के अंत में लिंक मिलेगा वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे आपको प्रिंटआउट करवा लेना होगा
  • इसके बाद फॉर्म को भरने के लिए जो भी निर्देश दिए गए हैं और आवश्यक जानकारी दिया गया है उसे पढ़ ले और फॉर्म को भरने के लिए काला या नीला स्याही कलाम का प्रयोग करें और फॉर्म को भरते समय कोई भी ओवरराइटिंग, कटिंग ना करें फॉर्म को साफ सुथरा भरे|
  • फॉर्म को भरने के बाद जो भी में दस्तावेज लगाने के लिए सूचना में दिया गया है जैसे की फोटो ,पहचान पत्र, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सेल्फ एड्रेस लिफाफा सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाएं|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को भरने और सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने के बाद आपको आधिकारिक सूचना में दिए गए पता पर भेजना होगा आप इस फॉर्म को संबंधित डाक द्वारा भेज सकते हैं |
  • आवेदन फॉर्म डाक द्वारा भेजते समय लिफाफे के ऊपर ““APPLICATION FOR THE POST OF ………….” अवश्य लिखे |
  • Written Exam
  • PET/PST
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Download FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Q- भारतीय वायु सेना Non Combatant का आवेदन फार्म किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 16/08/2025

Q- भारतीय वायु सेना Agniveervayu Non Combatant विभिन्न पद का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.- भारतीय वायु सेना Agniveervayu Non Combatant विभिन्न पद फॉर्म ऑफलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- भारतीय वायु सेना Agniveervayu Non Combatant भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- भारतीय वायु सेना Agniveervayu Non Combatant भर्ती में पद की जानकारी नहीं दिए हैं|

Q- क्या भारतीय वायु सेना Agniveervayu Non Combatant का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, भारतीय वायु सेना Agniveervayu Non Combatant का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|