BSF Constable Tradesman Online Form 2025

Border Security Force BSF में Constable Tradesman के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

BSF Constable Tradesman 2025

BSF से Constable Tradesman के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 26 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक होगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

BSF Constable Tradesman Notification 2025 से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

BSF Constable Tradesman Recruitment 2025

  • Start Date: 25/07/2025
  • Last Date: 25/08/2025
  • Exam Date: as per schedule
  • UR/OBC/EWS: 100/-
  • SC/ST/PH: 0/-

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 25 Years
  • Age limit as on 25/08/2025
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Constable (Carpenter, Plumber, Painter, Electrician, Pump Operator, Upholster)
  • Matriculation from a recognized board
  • ITI Certificate in related trade
  • Constable (Cobbler, Tailor, Washerman, Barber, Sweeper, Khoji/Syce)
  • Matriculation from a recognized board
  • Constable (Cook, Water Carrier, Waiter)
  • Matriculation from a recognized board
  • NSQF Level-I Course in Food Production or Kitchen from National Skill Development Corporation
Post NameOBCURSCSTEWS
Cobber1924100705
Tailor0507040101
Carpenter1016060303
Plumber03050101
Painter020201
Electrician010201
Pump Operator01
Upholster01
Cook400566236120140
Water Carrier1912621166664
Washerman87123532730
Barber3344190910
Sweeper176265994864
Waiter0405020101
Khoji0102
Post NameOBCURSCSTEWS
Cobbler02
Carpenter01
Tailor01
Water Carrier1115060303
Washerman0507030101
Cook2333130607
Sweeper0914060303
Barber020301
EventMaleFemale
Height165 cms (UR/OBC/EWS/SC)
160 cms (ST)
155 cms (UR/OBC/EWS/SC)
148 cms (ST)
Chest75-80 cms
Running5 km in 24 Minutes1.6 km in 8 Minutes 30 Seconds
  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • Border Security Force BSF के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 26 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
  • Written Exam
  • PET/PST
  • Trade Test
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Apply Online FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Q- BSF Constable Tradesman भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 25/07/2025

Q-BSF में Constable Tradesman का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-BSF में Constable Tradesman फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- BSF में Constable Tradesman भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- BSFमें Constable Tradesman भर्ती में कुल 3588 पद दिए गए हैं|

Q- क्या BSFमें Constable Tradesman का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, BSF में Constable Tradesman का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|