RCF Kapurthala Sports Quota Notification 2024 Download Form

RCF Kapurthala Sports Quota Notification 2024: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला से स्पोर्ट कोटा के लिए नोटिफिकेशन जारी

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला से स्पोर्ट कोटा बास्केटबॉल, रेसलिंग, क्रॉस कंट्री, फुटबॉल खेल से भर्ती  को जारी किया गया है| इच्छुक अभ्यर्थी रेल कोच फैक्ट्री का फॉर्म भरने के लिए इस लेख से योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी, तो सभी जानकारी के लिए इस लेख को पूरी तरह से पढ़ें | इस भर्ती के लिए आवेदन 20 जनवरी 2024 से 19 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं|

RCF Kapurthala Sports Quota 2024
RCF Kapurthala Sports Quota Vacancy 2024

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला से स्पोर्ट कोटा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जनवरी 2024 में दिया गया है इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी स्पोर्ट कोटा के लिए फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म को भरने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट रेल कोच फैक्ट्री से आवेदन फॉर्म मिल जाएगा | इस भर्ती का आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा |

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला स्पोर्ट कोटा से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले एक बार अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े |


RCF Kapurthala 2024 Important Date

  • Start Date: 20/01/2024
  • Last Date: 19/02/2024
  • Exam Date: As per Schedule

Application Fee

  • Gen/EWS/OBC – 500/-
  • SC/ST/PH – 250/-

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला वैकेंसी 2024 का आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई का प्रयोग करके जमा कर सकते हैं| शुल्क को जमा करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया खाता संख्या 65035290377 IFSC Code SBIN0050540 भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते में जमा करना होगा फीस को जमा करने के बाद जो आपको रसीद मिलेगी उसे आपको आवेदन फार्म के साथ लगाना होगा


RCF Kapurthala Sports Quota 2024 Age Limit

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 25 Years
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Age Limit: 01/07/2024

आयु छूट: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आयु में कोई भी छूट नहीं दिया जाएगा चाहे वह किसी भी श्रेणी का अभ्यर्थी हो |


कुल पद: 15


RCF Karputhala Notification 2024 Overview

Post Name- Sports Quota (02/SPQ/2023-24)

Eligibility- Matriculation or ITI from a recognized Board/ University

#Trending Govt. Jobs

Sports Game Eligibility

Represented the country in any of the following Championship/events

  1. World Cup (Junior/ Youth/ Senior Category)
  2. World Championships (Junior/ Senior Category)
  3. Asia Games (Senior category)
  4. Commonwealth Game (Senior Category)
  5. Youth Olympics
  6. Champions Trophy (Hockey)

Note- For More Details Read the Notification

RCF Karputhala Sports Vacancy Details

DisciplineVacancies
Basket Ball02
Wrestling04
Cross Country03
Football06
Document Required 
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Sport Certificate
  • Caste Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • Fee Receipt
How to fill RCF Kapurthala Sports Quota 2024

आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • आवेदन फॉर्म आप रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के आधिकारिक वेबसाइट या इस लेख के अंत में लिंक मिलेगा वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे आपको प्रिंटआउट करवा लेना होगा
  • इसके बाद फॉर्म को भरने के लिए जो भी निर्देश दिए गए हैं और आवश्यक जानकारी दिया गया है उसे पढ़ ले और फॉर्म को भरने के लिए काला या नीला स्याही कलाम का प्रयोग करें और फॉर्म को भरते समय कोई भी ओवरराइटिंग, कटिंग ना करें फॉर्म को साफ सुथरा भरे|
  • फॉर्म को भरने के बाद जो भी में दस्तावेज लगाने के लिए सूचना में दिया गया है जैसे की फोटो ,पहचान पत्र, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सेल्फ एड्रेस लिफाफा सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाएं|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस देना अनिवार्य है तो फीस को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • आवेदन फार्म को भरने के बाद जिस लिफाफे में आवेदन फार्म को डाल करके डाक द्वारा भेजेंगे लिफाफे के ऊपर RECRUITMENT AGAINT SPORTS QUOTA FOR THE YEAR 2023-24 IN LEVEL-1 अवश्य लिखें
  • फॉर्म को भरने और सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने के बाद आपको आधिकारिक सूचना में दिए गए पता The General Manager (Personnel) Recruitment Cell Rail Coach Factory Kapurthala Punjab 144602 भेजना होगा आप इस फॉर्म को संबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं |

RCF Sports Quota Selection Process
  • Sport trial
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online Form


Important Links
Download FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow on Facebook PageClick Here
Join our Telegram ChannelClick Here
RCF Karputhala Sports Related Some Questions

Q- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला का आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 20/01/2024

Q- रेल कोच फैक्ट्री स्पोर्ट कोटा का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.- रेल कोच फैक्ट्री स्पोर्ट कोटा का आवेदन ऑफलाइन माध्यम से होगा|

Q- रेल कोच फैक्ट्री सपोर्ट कोटा में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- रेल कोच फैक्ट्री सपोर्ट कोटा में कुल 15 पद की भर्ती जारी किया गया है

Q- क्या रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|