PNB Specialist Officer Notification 2024: पंजाब नेशनल बैंक से 1025 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी |
पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए भर्ती जारी किया है इच्छुक अभ्यर्थी पीएनबी का फॉर्म भरने के लिए इस लेख से योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी, तो सभी जानकारी के लिए इस लेख को पूरी तरह से पढ़ें |
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए 1025 पदों की भर्ती जारी किया गया है इस वैकेंसी का फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा, फॉर्म को भरने के लिए स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी नीचे दिया गया है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं अभ्यर्थी इस निर्धारित समय सीमा को ध्यान में रखकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं|
पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने और अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले एक बार अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े |
PNB Specialist Officer 2024 Important Date
- Start Date: 07/02/2024
- Last Date: 25/02/2024
- Exam Date: March/April 2024
Application Fee
- Gen/EWS/OBC – 1180/-
- SC/ST/PH – 59/-
पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर वैकेंसी 2024 का आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई का प्रयोग करके जमा कर सकते हैं| फॉर्म को भरते समय जब आप फीस पेमेंट करने के लिए जाएंगे तो जैसा आपको निर्देश अपने मोबाइल फोन/ टेबलेट/ कंप्यूटर पर दिखाई देगा उसी के अनुसार आपको शुल्क आपको जमा करना होगा |
PNB SO Vacancy 2024 Age Limit
- Credit Officer: 21-28 Years
- Manager Forex & Manager Cyber Security: 25-35 Years
- Senior Manager Cyber Security: 27-38 Years
- Age relaxation as per govt. rules
- Age Limit: 01/01/2024
आयु छूट: पीएनबी भर्ती 2024 का फॉर्म भरते समय अगर आपका आयु फॉर्म भरते समय अधिक है तो आपको आयु में छूट भी दिया जाएगा अगर आप ओबीसी अभ्यर्थी है तो आपको आयु में 3 वर्ष का छुट दिया जाएगा या अगर आप एससी/एसटी अभ्यर्थी है तो आपको आयु में 5 वर्ष का छुट दिया जाएगा और दिव्यांगजन को आयु में 10 वर्ष का छुट दिया जाएगा |
कुल पद: 1025
PNB Specialist Officer Notification 2024 Overview
Officer Credit- 1000 Post (UR-400, EWS-100, OBC-270, SC-152, ST-78)
- CA/CMA/CFA/MBA/ PG Diploma in Management with a minimum of 60% marks
Manager-Forex 15 Post (UR-07, EWS-01, OBC-04, SC-02, ST-01)
- MBA/ PG Diploma in Management with a minimum of 60% marks
Manager Cyber Security- 05 (UR-03, OBC-01, SC-01)
- B.E./B.Tech/ MCA in CS/IT/Electronics & Communication with a minimum of 60% marks
Senior Manager Cyber Security- 05 (UR-03, ST-01, SC-01)
- B.E./B.Tech/ MCA in CS/IT/Electronics & Communication with a minimum of 60% marks with 4 years experience in IT
#Trending Govt. Jobs
Exam Syllabus
- Reasoning- 25 Marks/ 25 Questions
- English language- 25 Marks/ 25 Questions
- Quantitative Aptitude- 50 Marks/ 50 Questions
- Professional Knowledge- 50 Marks/ 100 Questions
- Duration- 2 Hours | Total Question- 150 | Total Marks- 200
- Note- There is 1/4 negative mark for each wrong answer.
Document Required
- Photograph & Signature
- Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
- ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
- Education Qualification
- Caste Certificate (if required)
- Domicile Certificate (if required)
- PH Certificate (if required)
How to fill PNB Vacancy 2024 Online Apply
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|
- फॉर्म को भरते समय उचित ईमेल आईडी, संपर्क सूत्र नंबर और अन्य जानकारियां जो की रजिस्ट्रेशन में मांगा जाएगा आपके पास होना चाहिए और जब आपको ओटीपी मिलेगा जो कि आपको ईमेल और मोबाइल दोनों पर मिल सकता है तो तो उसे ओटीपी को डाल करके आपको उसे सत्यापित कर लेना होगा|
- पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
- पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 07 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 के बीच में इस सबमिट कर ले |
- यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस देना अनिवार्य है तो फीस को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे पंजाब नेशनल बैंक में दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास लिख करके रख ले|
PNB Specialist Officer 2024 Selection Process
- Computer Based Test
- Document Verification
- Medical Exam
- Final Selection
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online Form
Important Links
Apply Online Form | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow on Facebook Page | Click Here |
Join our Telegram Channel | Click Here |
Punjab National Bank Related Some Questions
Q- पीएनबी भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?
Ans.- 07/02/2024
Q- पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?
Ans.- पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर का फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|
Q- पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?
Ans.- पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर से कुल 1025 पदों की भर्ती जारी किया गया है
Q- क्या पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?
Ans.- हां, पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|