UPSC CDS II Recruitment 2025 | न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड से विभिन्न पद की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी |
Union Public Service Commission में Combined Defence Service के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े|

UPSCसे CDS II के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 28 मई 2025 से 17 जून 2025 तक होगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।
UPSC से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े |
UPSC CDS II Recruitment 2025
- Start Date: 28/05/2025
- Last Date: 17/06/2025
- Exam Date: 14/09/2025
Application Fee
- UR/OBC- 200/-
- SC/ST/Female- Nil
आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।
UPSC CDS II 2025 Age Limit
- Minimum Age: 20 Years
- Maximum Age: 24 Years
- Age Limit as on 01/07/2026
- Age relaxation as per govt. rules
UPSC CDS II Notification 2025 Overview
- IMA & OTA
- Degree in any discipline from a recognized University
- Naval Academy
- Degree in Engineering from a recognized University
- Airforce
- Degree in any discipline with Physics & Math in Intermediate Level
UPSC CDS II Vacancy Details
Post Name | Total Post |
Indian Military Academy | 100 |
Indian Naval Academy | 26 |
Air Force Academy | 32 |
Officer Training Academy | 295 |
Latest Govt Jobs.
- Indian Army Sports Quota 2025
- IDBI Bank Peon 2025
- Territorial Army Officer 2025
- CISF Head Constable Sports 2025
- Indian Navy Sports Offline Form 2025
Document Required
- Photograph & Signature
- Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
- ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
- Education Qualification
- Caste Certificate (if required)
- Income Certificate (if required)
- Domicile Certificate (if required)
- PH Certificate (if required)
How to fill UPSC CDS II 2025 Online Apply
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|
- Union Public Service Commission के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
- इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 28 मई 2025 से 17 जून 2025 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
- यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
UPSC CDS II 2025 Selection Process
- Written Exam
- Interview
- Document Verification
- Medical Exam
- Final Selection
Important Links
Apply Online Form | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
UPSC CDS II Vacancy 2025 FAQ
Q- UPSC CDS भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?
Ans.- 28/05/2025
Q-UPSC में CDS का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?
Ans.-UPSC में CDS फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|
Q- UPSC में CDS भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?
Ans.- UPSC में CDS भर्ती में कुल 453 पद दिए गए हैं|
Q- क्या UPSC में CDS का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?
Ans.- हां, UPSC में CDS का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|