RSSB Lab Assistant Notification 2026

Rajasthan Staff Selection Board RSSB में Lab Assistant के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े|

RSSB Lab Assistant Notice 2026

RSSB से Lab Assistant के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 27 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक होगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

RSSB Lab Assistant Notification 2026 से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

RSSB Lab Assistant Recruitment 2026

  • Start Date: 27/01/2026
  • Last Date: 25/02/2026
  • Exam Date: 09-10 May 2026
  • UR/Other State- 600/-
  • SC/ST/OBC- 400/-
  • Correction Charge- 300/-

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 40 Years
  • Age limit as on 01/01/2027
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Lab Assistant 804 Post
  • Intermediate with Science stream from a recognized Board
  • Working knowledge of Hindi and Knowledge of Rajasthani Culture
  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • RSSB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 27 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection

Q- RSSB Lab Assistant भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 27/01/2026

Q-RSSB में Lab Assistant का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-RSSB में Lab Assistant फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- क्या RSSB में Lab Assistant का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, RSSB में Lab Assistant का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|