RRC ECR Apprentice 2025 Apply Online for 1124 Post

East Central Railway में Trade Apprentice के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

RRC ECR Apprentice 2025

RRC ECR से Trade Apprentice के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 25 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक होगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

Railway ECR से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

RRC ECR Trade Apprentice Recruitment 2025

  • Start Date: 25/01/2025
  • Last Date: 14/02/2025

Application Fee

  • UR/OBC/EWS-100/-
  • SC/ST/PH/Female- Nil/-

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

ECR Apprentice Age Limit

  • Minimum Age: 15 Years
  • Maximum Age: 24 Years
  • Age limit as on 01/01/2025
  • Age relaxation as per govt. rules

Railway ECR Apprentice Notification 2025 Overview

  • Trade Apprentice 1124 Post
  • Matriculation pass with minimum 50% marks from a recognized Board
  • ITI Certificate in related trade NCVT/SCVT

NIEPA Vacancy Details

Division NameTotal Seat
Danapur Division675
Dhanbad Division156
Pt. Deen Dayal Upadhyay Division64
Sonpur Division47
Samastipur Division46
Plant Depot/ Pt. Deen Dayal Upadhyay Division29
Carriage Repair Workshop/ Harnaut110
Mechanical Workshop/ Samastipur27

Document Required 

  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • East Central Railway के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 25 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
  • Merit Base
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Apply Online FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Railway ECR Apprentce Notice 2025 FAQ

Q- Railway ECR Apprentice भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 25/01/2025

Q-RRC ECR में Trade Appprentice का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-RRC ECR में Apprentice फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- RRC ECR में Trade Apprentice भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.-RRC ECR में Apprentice भर्ती में कुल 1124 पद दिए गए हैं|

Q- क्या ECR में Apprentice का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, Railway ECR में Apprentice का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|