Railway RRB Technician Vacancy 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड से टेक्नीशियन के लिए नोटिफिकेशन जारी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में टेक्नीशियन के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

Railway RRB Technician 2024 Apply Online
Railway RRB Technician 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड से नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा जारी किया गया है जिसके अनुसारआर०आर०बी० से टेक्नीशियन के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 09 फरवरी 2024 से 08 अप्रैल 2024 तक होगा, फार्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा|

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

RRB Technician Vacancy 2024 Important Date

  • Start Date: 09/03/2024
  • Last Date: 08/04/2024
  • Upload Photo/Sign: 03-06 June 2024

Application Fee

  • UR/OBC/EWS- 500/-
  • SC/ST/PH/EBC- 250/-
  • All Female Candidate- 250/-

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड वैकेंसी 2024 का आवेदन करने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई का प्रयोग करके शुल्क जमा कर सकते हैं| आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा होगा |

ध्यान दें- ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के बाद UR/OBC/EWS का ₹400 वापस उनके खाते में भेज दिया जाएगा और अन्य जो अभ्यर्थी होंगे जिन्होंने फार्म भरते समय ₹250 दिए होंगे उनका संपूर्ण ₹250 उनके खाते में वापस कर दिया जाएगा

Railway RRB Technician Vacancy 2024 Age Limit

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 33 Years for Technical Grade III
  • Maximum Age: 36 Years for Technical Grade I Signal
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Age limit as on 01/07/2024

आरआरबी टेक्नीशियन का फॉर्म भरते समय अगर आपका आयु अधिक हो गया है तो आपको  में आयु छूट भी दिया जाएगा जिसमें कि ओबीसी को  3 वर्ष एससी/एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष का आयु में छूट दिया जाएगा|

Job Location: All India

Railway RRB Technician Notification 2024 Overview

Technician Grade-I Signal- 1092 Post

  • Degree in Physics/ Electronics/ CS/ IT/ Instrumentation OR BE/B.Tech

Technician Grade-III & Technician Grade-III (Workshop & PUs)- 8052+5154 Post

  • Matriculation pass with ITI Certificate from NCVT/SCVT in related trade (Blacksmith/ Bridge/ Carriage and Wagon/ Crane Driver/ Diesel Electrical/ Diesel Mechanical/ Electrical/ TRS/ emu/ Fitter/ Permanent Way/ Refrigeration and AC/ Riveter/ S & T / Track Mechanic/ Turner/ Welder)
Post NameUREWSOBCSCST
Technician Grade I Signal5039527214873
Technician Grade III348287319111127649

#Trending Govt. Jobs

Document Required 
  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)
How to fill RRB Technician 2024 Online Apply

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड टेक्नीशियन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 9 मार्च 2024 से 8 अप्रैल 2024 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास में दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
Railway RRB Technician 2024 Selection Process
  • CBT Exam
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online Form

Important Links
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड टेक्नीशियन से संबंधित कुछ प्रश्न

Q- आरआरबी टेक्निशियन भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 09/03/2024

Q-आरआरबी टेक्निशियन का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.- आरआरबी टेक्निशियन का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- आरआरबी टेक्निशियन भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- आरआरबी टेक्निशियन में कुल 14298 पदों की भर्ती दी गई है

Q- क्या आरआरबी टेक्निशियन का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, आरआरबी टेक्निशियन का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|

Scroll to Top