Military College EME Secunderabad Offline Form 2025

भारतीय सेना में LDC, Stenographer, Laboratory Assistant, Civilian Motor Driver, Barber, MTS, Tradesman Mate के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

Military College EME Secunderabad 2025

भारतीय सेना से विभिन्न पदों की भर्ती जारी किया गया है इस भारती का आवेदन 25 अक्टूबर 2025 से 14 नवम्बर 2025 तक होगा योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी स्थिति के बीच में अपना आवेदन दे सकते हैं

Military College Secunderabad Group C Notification 2025 में आवेदन फॉर्म भरने से पहले जो भी योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य जानकारी दी गई है उसे आप अवश्य पढ़े इसके बाद आवेदन करना होगा इसमें आपको आवेदन शुल्क नहीं देना है

Military College Secunderabad Group C Recruitment 2025

  • Start Date: 25/10/2025
  • Last Date: 14/11/2025
  • Exam Date: As per Schedule
  • UR/OBC/EWS- Nil
  • SC/ST- Nil
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है
  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 25 Years
  • Age limit as on 14/11/2025
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Laboratory Assistant
  • Graduate in Science with Physics, Chemistry and Mathematics from a recognized University or
  • Diploma in Electrical or Mechanical or Electronics Engineering from a recognized Institute
  • Stenographer
  • Intermediate pass from a recognized Board
  • Dictation: 10 Minutes 80 WPM
  • Transcription: 50 Minutes (English) & 65 Minutes (Hindi) on Computer
  • Lower Division Clerk
  • Intermediate pass from a recognized Board
  • Typing Speed: 30 WPM in English or 30 WPM in Hindi on computer
  • Multi Tasking Staff, Tradesman Mate, Barber
  • Matriculation pass from a recognized Board
  • Civilian Motor Driver
  • Matriculation and Driving License for heavy vehicles with two years experience
  • Bootmaker Equipment Repairer
  • Matriculation pass from a recognized Board

Latest Govt Jobs.

Post NameTotal Vacancies
Laboratory Assistant03
Stenographer Grade-II02
Multi Tasking Staff25
Civilian Motor Driver01
Lower Division Clerk05
Bootmaker Equipment Repair02
Barber01
Tradesman Mate10
  • Age Proof (Birth Certificate/10th Certificate)
  • Education Qualification
  • Aadhar Card
  • Two Self Attested Passport-size photograph (Name & Father Name on the Back side of photo )
  • Caste Certificate (OBC/ST/SC/EWS)
  • One Self Address Envelope Affixed with Rs. 10/- Postal Stamp

आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • आवेदन फॉर्म आप Military College EME के आधिकारिक वेबसाइट या इस लेख के अंत में लिंक मिलेगा वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे आपको प्रिंटआउट करवा लेना होगा
  • इसके बाद फॉर्म को भरने के लिए जो भी निर्देश दिए गए हैं और आवश्यक जानकारी दिया गया है उसे पढ़ ले और फॉर्म को भरने के लिए काला या नीला स्याही कलाम का प्रयोग करें और फॉर्म को भरते समय कोई भी ओवरराइटिंग, कटिंग ना करें फॉर्म को साफ सुथरा भरे|
  • फॉर्म को भरने के बाद जो भी में दस्तावेज लगाने के लिए सूचना में दिया गया है जैसे की फोटो ,पहचान पत्र, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सेल्फ एड्रेस लिफाफा सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाएं|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को भरने और सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने के बाद आपको आधिकारिक सूचना में दिए गए पता पर भेजना होगा आप इस फॉर्म को संबंधित डाक द्वारा भेज सकते हैं |
  • आवेदन फॉर्म डाक द्वारा भेजते समय लिफाफे के ऊपर ““APPLICATION FOR THE POST OF …………..” अवश्य लिखे |
  • Written Exam
  • PET/PST
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Download FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Q- Military College EME Group C का आवेदन फार्म किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 25/10/2025

Q- Military College EME Group C विभिन्न पद का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.- Military College EME Group C विभिन्न पद फॉर्म ऑफलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- Military College EME Group C भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- Military College EME Group C भर्ती में 49 पद दिए हैं|

Q- क्या Military College EME Group C का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, Military College EME Group C का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|