ISRO SDSC SHAR Various Post Online Form 2025

ISRO Satish Dhawan Space Centre में Scientist, Technical Assistant, Technician, Nurse, Fireman, Cook & Driver के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

ISRO SDSC SHAR Various Post 2025

ISRO SDSC से Various Post के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 16 अक्टूबर 2025 से 14 नवम्बर 2025 तक होगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

ISRO SDSC Various Post Notification 2025 से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

ISRO SDSC SHAR Various Post Recruitment 2025

  • Start Date: 16/10/2025
  • Last Date: 14/11/2025
  • All Candidate: 750/- for Scientist/TA/Library Assistant/ Nurse
  • All Candidate: 500/- for All Other Post

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 25 Years for Fireman
  • Maximum Age: 28/30 Years for Scientist/ Engineer
  • Maximum Age: 35 Years
  • Age limit as on 14/11/2025
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Computer Science/ Draughtsman 03 Post
  • Matriculation with ITI/NTC/NAC in related field
  • Light Vehicle Driver 03 Post
  • Matriculation with valid driving license and 03 Years driving experience
  • Nurse 01 Post
  • Diploma in Nursing course recognized Institute
  • Fireman 06 Post
  • Matriculation pass from a recognized Board
  • Cook 03 Post
  • Matriculation and 05 Years experience as a Cook
  • Technician 69 Post
  • Matriculation with ITI/NTC/NAC in related field
  • Radiographer 01 Post
  • Diploma in Radiography course recognized Institute
  • Library Assistant 01 Post
  • Master Degree in Library Science/ Library & Information Science recognized Institute
  • Scientific Assistant 06 Post
  • Degree in Chemistry/ Computer Science/ Fine Art (Photography)/ Visual Arts (Cinematography)
  • Technical Assistant 28 Post
  • Diploma in related Engineering from a recognized Institute
  • Scientist/ Engineer 23 Post
  • B.E/B.Tech or M.E/M.Tech/M.Sc in related discipline with minimum 65 marks
  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • ISRO SDSC SHAR के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 16 अक्टूबर 2025 से 14 नवम्बर 2025 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
  • Written Exam
  • Interview
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Apply Online FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Q- ISRO SDSC SHAR भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 16/10/2025

Q-ISRO SDSC में Various Post का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-ISRO SDSC में Various Post फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- ISRO SDSC में Various Post भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- ISRO SDSC में Various Post भर्ती में कुल 141 पद दिए गए हैं|

Q- क्या ISRO SDSC में Various Post का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, ISRO SDSC में Various Post का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|