Indian Navy Sports Quota Offline Form 2025

Indian Navy में Petty Officer & Chief Petty Officer के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े|

Indian Navy Sports Quota 2025

Indian Navy से Sports Quota के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 18 मई 2025 से 17 जून 2025 तक होगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy Sports Quota Notification 2025 से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

Indian Navy Sports Quota Recruitment 2025

  • Start Date: 18/05/2025
  • Last Date: 17/06/2025
  • Exam Date: As per Schedule
  • UR/OBC/EWS: Nil
  • SC/ST: Nil

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

  • Minimum Age: 17.5 Years
  • Maximum Age: 25 Years
  • Age between 01/09/2000 to 29/02/2008
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Petty Officer/ Chief Petty Officer
  • Intermediate in any stream from a recognized Board

Latest Govt Jobs.

Indian Navy Sports Quota Eligibility 2025
  • Age Proof (Birth Certificate/10th Certificate)
  • Education Qualification
  • Domicile Certificate
  • Two Self-addressed envelope affixed with Rs. 10/- Postal Stamp
  • Sports Achievement Certificate

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • आवेदन फॉर्म आप Indian Navy के आधिकारिक वेबसाइट या इस लेख के अंत में लिंक मिलेगा वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे आपको प्रिंट आउट करवा लेना होगा
  • इसके बाद फॉर्म को भरने के लिए जो भी निर्देश दिए गए हैं और आवश्यक जानकारी दिया गया है उसे पढ़ ले और फॉर्म को भरने के लिए काला या नीला स्याही कलाम का प्रयोग करें और फॉर्म को भरते समय कोई भी ओवरराइटिंग, कटिंग ना करें फॉर्म को साफ सुथरा भरे|
  • फॉर्म को भरने के बाद जो भी में दस्तावेज लगाने के लिए सूचना में दिया गया है जैसे की फोटो ,पहचान पत्र, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सेल्फ एड्रेस लिफाफा सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाएं|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को भरने और सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने के बाद आपको आधिकारिक सूचना में दिए गए पता पर भेजना होगा आप इस फॉर्म को संबंधित डाक द्वारा भेज सकते हैं |
  • आवेदन फॉर्म डाक द्वारा भेजते समय लिफाफे के ऊपर “DIRECT ENTRY PETTY OFFICER/ CHIEF PETTY OFFICER – 02/2025 (GAME NAME)- (PARTICIPATION LEVEL).” अवश्य लिखे |
  • Postal Address: THE SECRETARY INDIAN NAVY SPORTS CONTROL BOARD, NAVAL HEADQUARTERS, MINISTRYOF DEFENCE, NAUSENA BHAWAN, ROOM NO. W-016, DELHI CANTT. NEW DELHI 110 010 (Ordinary Post Only)
  • Game Trails
  • PET/PST
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Download FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Indian Navy Sports Quota 2025 FAQ

Q- Indian Navy Sports Quota भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 18/05/2025

Q-Indian Navy में Sports Quota का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-Indian Navy में Sports Quota फॉर्म ऑफलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- क्या Indian Navy में Sports Quota का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, Indian Navy में Sports Quota का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|