Indian Navy Civilian Recruitment 2025

Indian Navy में Staff Nurse, Chargeman, Fireman, Fire Engine Driver, Pest Control Officer, MTS, Pharmacist & Other के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

Indian Navy से Naval Civilian Post के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 05 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक होगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

Indian Navy Civilian Post Recruitment 2025

  • Start Date: 05/07/2025
  • Last Date: 18/07/2025
  • Exam Date: as per schedule
  • UR/OBC/EWS- 295/-
  • SC/ST/Female- Nill

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 25 Years for All Others Post
  • Maximum Age: 27 Years for Pharmacist, Fireman, Fire Engine Driver & Draughtsman
  • Maximum Age: 30 Years for Chargeman (Mechanic, Ammunition and Explosive, Naval Aviation)
  • Maximum Age: 45 Years for Staff Nurse & Lady Heath Visitor
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Age limit as on 18/07/2025
  • Staff Nurse 01 Post
  • Matriculation from a recognized Board
  • Certificate of training in a Hospital as a Nurse
  • Chargeman 444 Post
  • Diploma in related trade from a recognized Board
  • Assistant Artist Retoucher 02 Post
  • Diploma in Commercial Art Printing Technology from a recognized Institute and Two years experience as a Retoucher
  • Pharmacist 06 Post
  • Diploma in Pharmacy from a recognized Institute
  • Registered as a Pharmacist
  • Two years experience as Pharmacist
  • Cameraman 01 Post
  • Diploma/ Certificate in Printing Technology and Five years experience of operating process cameras
  • Store Superintendent (Armament) 08 Post
  • Degree in Science with Physics/ Chemistry/ Mathematics from a recognized University with Basic computer knowledge and one year experience in store work
  • Fire Engine Driver 14 Post
  • Intermediate from a recognized Board
  • Must possess HMV license
  • Fireman 30 Post
  • Intermediate from a recognized Board
  • Fire Fighting course from a recognized Institute
  • Storekeeper 178 Post
  • Intermediate from a recognized Board and one year experience as a stores work
  • Civilian Motor Driver OG 117 Post
  • Matriculation from a recognized
  • Must possess HMV license and Motor Cycles
  • One year experience in HMV driving
  • Tradesman Mate 207 Post
  • Matriculation from a recognized
  • ITI Certificate in related trade
  • Pest Control Worker 53 Post
  • Matriculation from a recognized
  • Bhandari 01 Post
  • Matriculation from a recognized
  • One year experience as a Cook
  • Lady Heath Visitor 01 Post
  • Matriculation from a recognized
  • ANM Course from a recognized Institute
  • Multi Tasking Staff 106 Post
  • Matriculation from a recognized
  • Draughtsman (Construction) 02 Post
  • Draughtsman Certificate in Mechanical/ Civil from ITI
  • Certificate in Automated Computer Aided Design
  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • Indian Navy के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 05 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
  • Online Exam
  • PET/PST Exam
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Apply Online FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Q- Indian Navy Civilian Post भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 05/07/2025

Q-Indian Navy में Civilian Post का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-Indian Navy में Civilian Post फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- Indian Navy में Civilian Post भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- Indian Navy में Civilian Post भर्ती में 1100+ दिए गए हैं|

Q- क्या Indian Navy में Civilian Post का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, Indian Navy में Civilian Post का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|