Railway RRB Level 1 Group D 2025 Apply Online for 32438 Post

Railway RRB में Group D के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

Railway Group D 2025

Railway Recruitment Board से Group D के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 23 जनवरी 2025 से 22 फ़रवरी 2025 तक होगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

Railway RRB से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

Railway RRB Group D Recruitment 2025

  • Start Date: 23/01/2025
  • Last Date: 22/02/2025
  • Correction Date: 25 February- 6 March 2025
  • Exam Date: As per schedule

Application Fee

  • UR/OBC/EWS- 500/-
  • SC/ST/PH- 250/-
  • All Female Candidate- 250/-

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

Railway RRB Group D 2025 Age Limit

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 36 Years
  • Age limit as on 01/07/2025
  • Age relaxation as per govt. rules

RRB Group D Notification 2025 Overview

  • Group D Level 1- 32438 Post
  • Matriculation pass from a recognized Board
  • Physical Eligibility
  • Male: Weight left of 35kg to a distance of 100 Meter within 2 Miniutes and Running 1000 Meter in 04 Minutes 15 Second
  • Female: Weight left of 20kg to a distance of 100 Meter within 2 Minutes and Running 1000 Meter in 05 Minutes 40 Second

Railway Group D Zone Wise Vacancy Details

UREWSOBCSCST
Jaipur NWR79715121719177
Prayagraj NCR988189413229190
Hubli SWR207501337537
Jabalpur WCR76915838321589
Bhubaneshwar WCR4059625713967
Bilaspur SECR57813034619093
Delhi NR20084651275691346
Chennai SR1089279698397228
Gorakhpur NER598122285215134
Guwahati NER598122285215134
Kolkata ER767161477262144
Kolkata SER40810226318472
Mumbai WR18924671261701351
Mumbai CR1395267845480257
Hajipur ECR51812233318692
Secunderabad SCR710136415235144

Document Required 

  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • Railway Recruitment Board के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 23 जनवरी 2025 से 22 फ़रवरी 2025 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
  • Online Exam
  • Physical Efficiency Test
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Apply Online FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Railway RRB Group D Vacancy 2025 FAQ

Q- RRB Group D भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 23/01/2025

Q-Railway RRB में Group D का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-Railway RRB में Group D फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- Railway RRB में Group D भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.-Railway RRB में Various Post भर्ती में कुल 32438 पद दिए गए हैं|

Q- क्या Railway RRB में Group D का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, Railway RRB में Group D का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|