CBIC Sports Quota Notification 2024 | अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभिन्न पद के लिए भर्ती जारी |
Central Board of Indirect Tax and Custom में Sports Quota के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े|
भारतीय नेवी से विभिन्न पदों की भर्ती जारी किया गया है इस भारती का आवेदन 19 जून 2024 से 09 अगस्त 2024 तक होगा योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी स्थिति के बीच में अपना आवेदन दे सकते हैं
अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क में आवेदन फॉर्म भरने से पहले जो भी योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य जानकारी दी गई है उसे आप अवश्य पढ़े इसके बाद आवेदन करना होगा इसमें आपको आवेदन शुल्क नहीं देना है
CBIC Sports Quota Vacancy 2024
- Start Date: 19/06/2024
- Last Date: 09/08/2024
- Exam Date: As per Schedule
Application Fee
- UR/OBC/EWS- No Fee
- SC/ST- No Fee
- आवेदन फॉर्म भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है
CBIC Sports Vacancy 2024 Age Limit
- Minimum Age: 18 Years
- Maximum Age: 27 Years
- Age relaxation as per govt. rules
- Age limit as on 09/08/2024
CBIC Havildar & Naib Subedar Notification 2024 Overview
- Tax Assistant- 08 Post
- Degree in any stream from a recognized University
- Stenographer Grade-II- 01 Post
- Intermediate pass from a recognized Board
- Skill Test- Dictation: 10 Minutes @ 80WPM & Transcription: 50 Minutes (English), 65 Minutes (Hindi)
- Havaldar- 07 Post
- Matriculation pass from a recognized Board
Latest Govt Jobs.
- ITBP Head Constable Form 2024
- SSC CGL 2024 Online Form
- Navy Musician Online Form 2024
- ITBP Paramedical Staff 2024
- Navy Sports Quota Form 2024
Sports Achievements
- Who have participated at International Competition/ National Competition/ Inter-University Tournament/ Physical Efficiency Drive on or after 01/09/2019
Sports Discipline
CBIC Sports Quota 2024 Physical Standard
- Height – 157.5 (Male) & 152 cm (Female)
- Weight – Proportionate to height and age as per Medical Standards
- Walking- 1600 Meters in 15 Minutes (Male) & 1 KM in 20 Minutes (Female)
Document Required
- Age Proof (Birth Certificate/10th Ceritificate)
- Education Qualification
- Aadhar Card
- Sports Achievements Certificate
- Caste Certificate
- Certificate on Eligibility for Recruitment of Sportspersons (Form 1, 2, 3, 4, 5)
How to fill Income Tax Sports Quota Offline Form 2024
आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|
- आवेदन फॉर्म आप अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क के आधिकारिक वेबसाइट या इस लेख के अंत में लिंक मिलेगा वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे आपको प्रिंटआउट करवा लेना होगा
- इसके बाद फॉर्म को भरने के लिए जो भी निर्देश दिए गए हैं और आवश्यक जानकारी दिया गया है उसे पढ़ ले और फॉर्म को भरने के लिए काला या नीला स्याही कलाम का प्रयोग करें और फॉर्म को भरते समय कोई भी ओवरराइटिंग, कटिंग ना करें फॉर्म को साफ सुथरा भरे|
- फॉर्म को भरने के बाद जो भी में दस्तावेज लगाने के लिए सूचना में दिया गया है जैसे की फोटो ,पहचान पत्र, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सेल्फ एड्रेस लिफाफा सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाएं|
- यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
- फॉर्म को भरने और सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने के बाद आपको आधिकारिक सूचना में दिए गए पता The Sports Officer, Office of the Commissionerate, No 59 Ground Floor, HMT Bhavan Ganganagar Bengaluru- 560032 पर भेजना होगा आप इस फॉर्म को संबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं |
- आवेदन फॉर्म डाक द्वारा भेजते समय लिफाफे के ऊपर “Application for the Post of (POST NAME) under Sports Quota Recruitment” अवश्य लिखे |
CBIC Sports Selection Process
- Sports Trail
- PET/PST
- Document Verification
- Medical Exam
- Final Selection
Important Links
Application Form 1: Click Here
Certificate Form 2: Click Here
Notification: Click Here
Official Website: Click Here
Join Telegram Channel: Click Here
Indian Army Sports Quota FAQ
Q- अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क का आवेदन फार्म किस दिन से शुरू होगा?
Ans.- 19/06/2024
Q- CBIC Sports Quota विभिन्न पद का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?
Ans.- Income Tax Sports Quota विभिन्न पद फॉर्म ऑफलाइन माध्यम भरा जाएगा|
Q- CBIC Sports Squota भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?
Ans.- CBIC Sports Squota भर्ती में 16 पद दिए गए हैं?
Q- क्या अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क Sports Quota का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?
Ans.- हां, अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क Sports Quota का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|