BSF Air Wing And Engineering Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल से विभिन्न पदों के लिए भर्ती जारी |
सीमा सुरक्षा बल में Constable, Head Constable, Junior Engineer, Sub Inspector & Other के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े|
Border Security Force से नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा जारी किया गया है जिसके अनुसार BSF में विभिन्न पद के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 16 मार्च 2024 से 15 अप्रैल 2024 तक होगा, फार्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा|
Border Security Force से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े |
BSF air Wing & Engineering Recruitment 2024
- Start Date: 17/03/2024
- Last Date: 15/04/2024
- Exam Date: As per schedule
Application Fee
- UR/BC/EWS- 150/-
- SC/ST/Female- 0/-
सीमा सुरक्षा बल वैकेंसी 2024 का आवेदन करने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई का प्रयोग करके शुल्क जमा कर सकते हैं| आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा होगा |
BSF Various Post 2024 Age Limit
- Minimum Age: 18 Years
- Maximum Age: 25 Years for Constable & Head Constable
- Maximum Age: 28 Years for Assistant Aircraft Mechanic & Assistant Radio Mechanic
- Maximum Age: 30 Years for Sub Inspector & Junior Engineer
- Age relaxation as per govt. rules
- Age limit as on 15/04/2024
Job Location: All India
BSF Various Post Notification 2024
Assistant Aircraft Mechanic- 08 Post
- Diploma in related trade recognized by the DGCA
Assistant Radio Mechanic- 11 Post
- Diploma in related trade recognized by the DGCA
Constable (Storeman)- 03 Post
- Matriculation pass with science and two years experience in store or warehousing
Sub Inspector (Works)- 13 Post
- Diploma in Civil Engineering
Junior Engineer (Electrical)- 09 Post
- Diploma in Electrical Engineering
Head Constable (Plumber)- 01 Post
- Matriculation with ITI pass in Plumber or 3 years experience in related fields
Head Constable (Carpenter)- 01 Post
- Matriculation with ITI pass in Carpenter or 3 years experience in related fields
Constable (Generator Operator)- 13 Post
- ITI Certificate in Electrician/ Wireman/ Diesel Mechanic/Motor Mechanic and 3 years in the respective trade
Constable (Generator Mechanic)- 14 Post
- ITI Certificate in Diesel Mechanic/Motor Mechanic and 3 years in the respective trade
Constable (Lineman)- 09 Post
- ITI Certificate in Electrical Wireman/ Lineman and 3 years in the respective trade
#Trending Govt. Jobs
- BSPHCL Various Post 2024
- UPSC EPFO Personal Assistant 2024
- IIT Madras Various Post 2024
- UPSSSC Junior Engineer Civil 2024
- Beltron DEO Vacancy 2024
Document Required
- Photograph & Signature
- Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
- ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
- Education Qualification
- Experience Certificate (if required)
- Caste Certificate (if required)
- Income Certificate (if required)
- Domicile Certificate (if required)
- PH Certificate (if required)
How to fill BSF Air Wing & Engineering 2024 Online Apply
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|
- Border Security Force के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे
- इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 16 मार्च 2024 से 15 अप्रैल 2024 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें
- यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
BSF Various Post 2024 Selection Process
- Online/Offline Exam
- Skill Test
- Document Verification
- Medical Exam
- Final Selection
Important Links
Apply Online Form | Click Here |
Notification | Group B | Group C (Engineering) | Group C (Air Wing) |
Official Website | Click Here |
Follow on Facebook Page | Click Here |
Join our Telegram Channel | Click Here |
BSF Various Post 2024 FAQ
Q- BSF Air Wing & Engineering भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?
Ans.- 16/03/2024
Q-BSF Air Wing & Engineering का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?
Ans.- BSF Air Wing & Engineering Various Post फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|
Q- BSF Air Wing & Engineering Various Post भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?
Ans.- BSF Air Wing & Engineering Various Post में कुल 82 पदों की भर्ती दी गई है
Q- क्या BSF Air Wing & Engineering Various Post का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?
Ans.- हां, BSF Air Wing & Engineering Various Post का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|