Railway RRB ALP Notification 2025 Apply Online Form 9970 Post

Railway RRB में ALP के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े| 

Railway RRB ALP Notice 2025

Railway RRB से Assistant Loco Pilot ALP के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 12 अप्रैल 2025 से 11 मई 2025 तक होगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।

Raiway RRB से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े | 

Railway RRB ALP Recruitment 2025

  • Start Date: 12/04/2025
  • Last Date: 19/05/2025
  • Correction Date: 22- 31 May 2025

Application Fee

  • UR/BC/EWS- 500/-
  • SC/ST/Minorities/EBC- 250/-
  • All Female Candidate- 250/-
  • Fee Refund After Appear the Stage I Exam
  • UR/OBC/EWS: 400/-
  • SC/ST/PH/Female/EBC/Minorities: 250/-

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

Railway RRB ALP 2025 Age Limit

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 30 Years
  • Age relaxation as per govt. rules
  • Age limit as on 01/07/2025
  • Age Relaxation – The candidates belonging to OBC category are eligible for a relaxation of 03 years, SC/ST category for eligible for a relaxation of 05 years in the upper age limit.

Railway RRB ALP Notification 2025 Overview

  • Assistant Loco Pilot 9970 Post
  • Matriculation pass with ITI Certificate in Fitter, Electrician, Instrument Mechanic, Millwright, Maintenance Mechanic, Mechanic Radio and TV, Electronics Mechanic, Mechanic Motor Vehicle, Wireman, Tractor Mechanic, Armature and Coil Winder, Mechanic Diesel, Heat Engine, Turner, Machinist, R & AC OR
  • Diploma in Mechanical, Electrical, Electronics, Automobile Engineering OR
  • Engineering Degree in Mechanical, Electrical, Electronics, Automobile Engineering

RRB ALP Zone Vacancy 2025 Details

RRB ALP Vacancy Details 2025

Document Required 

  • Photograph & Signature
  • Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
  • ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
  • Education Qualification
  • Caste Certificate (if required)
  • Income Certificate (if required)
  • Domicile Certificate (if required)
  • PH Certificate (if required)

ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|

  • Railway RRB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
  • इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 12 अप्रैल 2025 से 11 मई 2025 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
  • यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
  • CBT Exam Stage I
  • CBT Exam Stage II
  • Computer Base Aptitude Test
  • Document Verification
  • Medical Exam
  • Final Selection
Apply Online FormClick Here
Last Date ExtendedClick Here
Full NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
RRB ALP Notification 2025 FAQ

Q- RRB ALP भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?

Ans.- 12/04/2025

Q-Railway RRB में Assistant Loco Pilot का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?

Ans.-Railway RRB में ALP फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|

Q- Railway RRB में Assistant Loco Pilot भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?

Ans.- Railway RRB में Assistant Loco Pilotभर्ती में कुल 9970 पद दिए गए हैं|

Q- क्या Railway RRB में Assistant Loco Pilot का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?

Ans.- हां, Railway RRB में Assistant Loco Pilot का फॉर्म केवल बिहार राज्य के लोग भर सकते हैं|