DFCCIL Junior Manager, Executive & MTS Recruitment 2025 | डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड से विभिन्न पद की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी |
DFCCIL में Junior Manager, Executive & MTS के लिए सूचना जारी किया है इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां जैसे योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दिया गया है, तो इसलिए को अंत तक अवश्य पढ़े|
Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited से Junior Manager, Executive & MTS के पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसका आवेदन 18 जनवरी 2025 से 16 फ़रवरी 2025 तक होगा अगर आप योग्य और इच्छुक है आवेदन करने के लिए तो आप इस तिथि के बीच में आवेदन कर सकते हैं।
DFCCIL से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में दिए गए हैं और फॉर्म को भरने एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है| जिसे फॉर्म को भरने से पहले अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े |
DFCCIL Executive & MTS Recruitment 2025
- Start Date: 18/01/2025
- Last Date: 16/02/2025
- Correction Date: 23-27 February 2025
- Exam Date: April 2025
Application Fee
- UR/OBC/EWS- 1000/- for Junior Manager & Executive
- UR/OBC/EWS- 500/- for MTS
- SC/ST/PH- 0/-
आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जो कि आप इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।
DFCCIL Various Post 2025 Age Limit
- Minimum Age: 18 Years
- Maximum Age: 30 Years for Junior Manager & Executive
- Maximum Age: 33 Years for MTS
- Age limit as on 01/07/2025
- Age relaxation as per govt. rules
DFCCIL MTS & Executive Notification 2025 Overview
- Multi Tasking Staff – 464 Post
- Matriculation pass from a recognized Board
- One year apprenticeship certificate approved by NCVT/SCVT
- Executive – 165 Post
- Three years Diploma in relevant field from a recognized University/ Institute
- Junior Manager – 03 Post
- CA/CMA from Institute of Chartered Accountants of India
Latest Govt Jobs.
- Army EME Group C 2024
- CBSE Junior Assistant 2025
- BRO GREF 01/2025 Offline Form
- DGAFMS Group C 2025
- ITBP AC Telecom 2025
Document Required
- Photograph & Signature
- Age Proof (10th Certificate/ Birth Certificate)
- ID Proof (Aadhar Card/ PAN card/ Driving License)
- Education Qualification
- Caste Certificate (if required)
- Income Certificate (if required)
- Domicile Certificate (if required)
- PH Certificate (if required)
How to fill DFCCIL MTS & Executive 2025 Online Apply
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले सभी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और समझ जाए जो भर्ती में योग्यता और दस्तावेज मांगे गए हैं आपके पास हो और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें|
- डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करेंगे|
- इसके बाद पद के अनुसार जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे जांच ले और अच्छी तरह से स्कैन करके उसे अपलोड करें जिसमे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मार्कशीट और अन्य जो भी दस्तावेज मांगे हैं उसे सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करें |
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें जो की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तिथि 18 जनवरी 2025 से 16 फ़रवरी 2025 के बीच में ही अपना फॉर्म सबमिट करें|
- यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क देना अनिवार्य है तो शुल्क को अवश्य जमा कर लें नहीं तो आपका जो फार्म है पूर्ण नहीं होगा जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं|
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले ले जिससे कि भविष्य में अगर आप से मांगा जाए तो आप उसे दे सके और जो भी फॉर्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य कोई जानकारी आपको मिला होगा एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित तो उसे अपने पास सुरक्षित रख ले|
DFCCIL Various Post 2025 Selection Process
- Online Exam
- Physical Efficiency Test
- Document Verification
- Medical Exam
- Final Selection
Important Links
Apply Online Form | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
DFCCIL Various Post Vacancy 2025 FAQ
Q- DFCCIL MTS भर्ती का ऑनलाइन आवेदन किस दिन से शुरू होगा?
Ans.- 18/01/2025
Q-DFCCIL में Executive and MTS का फॉर्म कैसे भरा जाएगा?
Ans.-डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेडमें Various Post फॉर्म ऑनलाइन माध्यम भरा जाएगा|
Q- डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में Various Post भर्ती में कितने पद दिए गए हैं?
Ans.- DFCCIL में Various Post भर्ती में कुल 632 पद दिए गए हैं|
Q- क्या DFCCIL में MTS का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं?
Ans.- हां, DFCCIL में MTS & Executive का फॉर्म सभी राज्य के लोग भर सकते हैं|